19 अक्टूबर
उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री भगवत प्रसाद ने समीक्षा बैठक में बिना तैयारी के पहुंचे अधिकारियों को डांटा और गैर हाजिर अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी को सख्त निर्देश दिए l इससे पूर्व चमोली के नवनियुक्त जिला अधिकारी गौरव कुमार ने श्री मकवाना का बुके भेंट कर स्वागत किया l
शनिवार को कलेक्टरेट में सभी विभागों की समीक्षा के लिए बैठक ली l श्री मकवाना ने मैन्युअल स्कैवेंजर्स की सर्वेक्षण रिपोर्ट शून्य भेजने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लताड़ा l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सफाई कर्मचारियों के उत्थान एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं l लेकिन कई विभाग सरकार की योजनाओं पर गंभीरता नहीं अपना रहे हैं l ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों की सुविधा में लापरवाही न बरतने पर चेताया और कर्मचारियों का बीमा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए lमुख्य विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी को आउटसोर्स कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड एवं स्थाई कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सभी नगर पालिकाओं को शीघ्र बहुउद्देशीय शिविर लगवाने के निर्देश दिए l साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारी उच्च जोखिम का कार्य करते हैं इसलिए कर्मचारियों को पर्याप्त सफाई उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं l स्वच्छता कर्मचारियों को 500 रूपये दैनिक वेतन एक माह के भीतर सुनिश्चित करने के भी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए l
बैठक में गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री जयपाल सिंह टांक, जिला अध्यक्ष राजीव पंवार, नगर अध्यक्ष पीपल कोटि रोहित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमोली मदन सिंह बिष्ट,शहरी विकास विभाग के अधिशासी अधिकारी हेमंत चौहान, जल संस्थान से जगदीश सिंह पंवार, गोपेश्वर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मानवेन्द्र सिंह रावत, जोशीमठ,थराली, पीपलकोटी,पोखरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी उपस्थित रहे l
