
09 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंघल ने आज प्रेस क्लब देहरादून मे दीपावली के शुभ अवसर पर आगामी होने वाले अपने सुन्दर एवं भव्य कार्यक्रम सन्दर्भ के विषय पर एक प्रेस वार्ता की। दीपक सिंघल ने बताया की अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, उत्तराखंड राज्य मे सामाजिक एवं संस्कृति कार्यक्रम समय-समय पर करती रहती है, उसी के निमित्त १२ अक्टूबर को चौधरी फार्म हाउस वेडिंग पॉइंट, जीएमएस रोड देहरादून मे एक भव्य दीपावली महोत्सव पर सांकृतिक कार्यक्रम, डांडिया उत्सव एवं दीपावली मेला का आयोजन करने जा रही है, जिसमे दिल्ली से कलाकारों द्वारा मनमोहक संस्कृति प्रस्तुतिया दी जाएगी, साथ ही बच्चो के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता, दीपावली महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम, महालक्ष्मी आरती, डाडिया नृत्य रहेगा। आये हुए परिवारों के लिए लक्की ड्रा के माध्यम से आकर्षक उपहार भी वितरण किये जायेगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के साथ और भी गणमान्य अतिथि रहने वाले है। इस अवसर पर रमेश गोयल, रमेश अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, सचिन गुप्ता पूर्व पार्षद, उपेंद्र गुप्ता, महेश गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, विशाल गुप्ता, नीरज, धन प्रकाश, हर्ष अग्रवाल, रितु गोयल, नीता गर्ग, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखंड की मीडिया समन्वयक श्रीमती मधु जैन, संजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मानोज सिंगल आदि उपस्तिथ रहे।
