प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शिलान्यास की जाने वाली योजनाएं (7329.06 करोड़ की 19 योजनाएं) सिंचाई विभाग- सौंग बांध पेयजल परियोजना – 2491.96 करोड़ देहरादून और टिहरी जनपद में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजन से देहरादून जनपद में 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति होगी। परियोजना में 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। इससे देहरादून शहर की जलापूर्ति में सुधार होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शिलान्यास की जाने वाली योजनाएं (7329.06 करोड़ की 19 योजनाएं) सिंचाई विभाग- सौंग बांध पेयजल परियोजना – 2491.96 करोड़ देहरादून और टिहरी जनपद में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजन से देहरादून जनपद में 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति होगी। परियोजना में 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। इससे देहरादून शहर की जलापूर्ति में सुधार होगी।