

15 अक्टूबर दीपावली पावन अवसर पर रोशनी में जगमता बाजार धनतेरस वाले दिन लोग खूब खरीदारी करते हैं बाजार में जाकर इस पावन पर्व को दीप जलाकर व पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे के घर जाकर मिठाइयां देते हैं और घरों की सजावट कर इस पावन पर्व पर लक्ष्मी की भी पूजा विशेष महत्व जिससे घरों में धन वर्षा हो यह भी कहते हैं जब श्री राम असत्य पर सत्य की जीत का परचम लहराकर रावण वध कर कर अपनी मातृभूमि अयोध्या वापस आए इस उपलक्ष्य में अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया था एवं खुशी का अजहर प्रकट किया
